Singrauli News : सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क पर गोपद नदी के ऊपर बनाया गया नया टूलेन पुल आज से शुरु हो गया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला द्वारागुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे नवनिर्मित टूलेन पुल का लोकार्पण किया गया। डिप्टी सीएम सुबह रीवा से चलकर बहरी पहुंचे , जहां पर पुल का लोकार्पण किया। इसके बाद सड़क मार्ग से शक्तिनगर ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। तीन बजे वे मेडिकल कॉलेज कैम्पस में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करने के बाद वे सड़क मार्ग से रीवा रवाना हो गए।
गोपद पुल शुरु होने से चालकों को राहत
सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क कब बनेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा, लेकिन गोपद नदी पर बने टूलेन पुल के शुरु हो जाने से दूरी दो से तीन किलोमीटर कम हो गई। पुराने पुल से आने-जाने से वाहन चालकों को दो से तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। गोपद नदी पर फोरलेन पुल बनना है लेकिन संविदाकार किसी तरह टूलेन पुल ही कंपलीट कर पाया है।
सड़क निर्माण में तेजी आने की उम्मीद
माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम का जिले में दौरा होने व गोपद नदी पर बने टूलेन पुल का लोकार्पण होने के बाद सड़क निर्माण के कार्य में तेजी आयेगी, क्योंकि डिप्टी सीएम ही एकमात्र जनप्रतिनिधि हैं जो शुरु से सीधी- सिंगरौली फोरलेन सड़क को लेकर केंद्र स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। जब वे जिले के प्रभारी मंत्री थे उस समय उन्होंने सड़क निर्माण के लिए पहल की थी। विगत जनवरी माह में भी दौरा कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये थे। माना जा रहा कि डिप्टी सीएम के दौरे के बाद सड़क निर्माण के कार्य में तेजी आयेगी।