Hockey Player Vivek Sagar Prasad : कांस्य पदक जीतने पर मध्य प्रदेश के लाल के ऊपर पैसों की बारिश! MP सरकार देगी एक करोड रुपए ईनामी राशि

snewsmp.com
3 Min Read
Hockey Player Vivek Sagar Prasad

Hockey Player Vivek Sagar Prasad : मध्य प्रदेश के के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मोहन सरकार एक करोड रुपए देने का वादा किया है आप सभी को बता दे की वीडियो कॉल के दौरान मुख्यमंत्री ने बधाई के साथ-साथ कहां की आपको मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से एक करोड रुपए दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लगातार दूसरी बार जीता है ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने की खुशी में सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इस टीम में प्रमुख योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को 1 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी. हॉकी के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को मध्यप्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉल किया बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मप्र के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर से वीडियो कॉल पर बात की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विवेक सागर को दी बधाई दी. उनसे हाॅकी मैच के दौरान दबाव के पलों के बारे में बात की और पूछा कि कैसे इतने दबाव भरे मैच में उन लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव 1 करोड रुपए देने का किया

इसके बाद सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि “कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी, हमारे मध्यप्रदेश के गौरव विवेक प्रसाद सागर जी को वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विवेक को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. जिस लगन और परिश्रम से टीम ने देश को गौरवान्वित किया है, वह प्रशंसनीय है”.

नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं विवेक सागर प्रसाद

हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी विवेक सागर नर्मदा पुर जिले के नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं. बीते गुरुवार को ब्राॅन्ज मेडल के लिए खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान और सरपंच हरमनप्रीत के दो गोलों की बदौलत स्पेन पर शानदार जीत दर्ज की गई थी. इस जीत के साथ ही विवेक सागर के गांव चांदौन में जश्न का माहौल बन गया था और विवेक सागर के घर में मिठाई बांटी गई और जमकर जश्न मनाया गया था.

Chandipura Virus : कोरोनावायरस के बाद चांदीपुरा वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, एडवाइजरी जारी

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.