Mirzapur News: मीरजापुर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र ने खनन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा पुलिस चौकी रेलवे ब्रिज के पास एक डंपर अवैध रूप से मिट्टी का खनन और परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
यह कार्रवाई देर रात की गई, जब प्रशासन को खनन की सूचना मिली। अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम गुलाब चंद्र ने सख्त कदम उठाते हुए छापेमारी अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में नायब तहसीलदार सदर चंद्रगुप्त सागर और सुरेंद्र कुमार, खनन विभाग के अधिकारी, साथ ही पुलिस टीम भी मौजूद रही।
छापेमारी के दौरान पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों ने डंपर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, जिसमें अवैध रूप से मिट्टी भरकर ले जाई जा रही थी। इस डंपर को तुरंत जब्त कर लिया गया और इसके मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी और बालू खनन की जानकारी हमें मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए हमने छापेमारी शुरू की। आने वाले दिनों में हम इस तरह की छापेमारी और कार्रवाई को और तेज करेंगे।”