Singrauli News : प्रभारी मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र में 37 लाख से निर्मित होने वाले तालाब निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन शिलान्यास

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : जिले की प्रवास पर आई प्रभारी मंत्री संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के मुख्य अतिथि में एवं राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के विशिष्ट अतिथि एवं विधायक सिंगरौली राम निवास शाह के अध्यक्षता में तथा नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष प्रमिला बर्मा, पार्षद राम नरेश शाह के गरिमामय उपस्थिति में डीएमएफ मद से स्वीकृत 37 लाख के लागत निर्मित होने वाले तालाब निर्माण का विधिवित पूजा अर्चन कर कार्य को मूर्तरूप दिया गया।
इस अवसर  प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह कार्य गुणवत्ता एवं समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाये। वही उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार जैविक खेती को बड़ावा देने के निरंतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि राशयनिक खाद से पैदावार में बड़ोत्तरी जरूर होती है किंतु स्वास्थ्य पर हानिकारण प्रभाव पड़ता है अतः इसके उपयोग को धीरे धीरे कम करके जैविक खेती की ओर मुड़ना होगा। उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि परिसर में औषधि पार्क का निर्माण कराये ताकि आने वाली पीढ़ी को औषधियुक्त पौधो की जानकारी हो सके। कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा कृषि विज्ञान परिसर मे  एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत औषधिक पौधो का रोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम  सृजन बर्मा, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक डॉ. जय सिंह, डॉ. अखिलेश चौबे, सहायक संचालक उद्यानिकी एच.एल निमोरिया सहित पार्षद संतोष शाह, सीमा जयसवाल, आशीष बैस, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र मिश्रा, वरिष्ट समाजसेवी वशिष्ट चौबे, बीरेन्द पाठक, संदीप चौबे, अरूण देव पाण्डेय हरिदास गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!