Singrauli News : रेत चोरो पर दूसरे दिन भी चली खनिज विभाग की कार्यवाही, 500 घन फुट रेत जप्त

snewsmp.com
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज विभाग कल से रेत के अवैध कारोबार पर कार्यवाही की है। अवैध रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रिंहद नहीं के किनारे पहले दिन 300 घन मीटर जबूकि दूसरे दिन 200 घन मीटर अवैध रेत का भंडार जप्त किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी शाम होने के चलते कार्यवाही कल भी जारी रहेगी। माफिया रिहंद नदी के किनारे बने मुआवजा के घरों में भी अवैध स्टाक करके रखा था। खनिज विभाग ने नियम विरुद्ध अवैध रूप से अब तक 500 ट्रैक्टर रेत जब्त की है। इस कार्यवाही के बाद रेत के अवैध कारोबारी और पुलिस में मायूसी छा गई है। बता दें कि पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा अवैध रेत का परिवहन करते एक नाबालिक का वीडियों बनाकर वायरल किया था। जिसके बाद कल खनिज विभाग ने रिहंद नदी से लगे 6 से 7 किलोमीटर इलाके में सर्च किया तो वहां कल से आज तक में जगह-जगह 500 घन मीटर से अधिक रेत जप्त की है।

यह कार्यवाही अगले दो दिन और चल सकती है। फिलहाल विभाग ने जप्त रेत की सुपुर्दगी सहकार ग्लोबल के बलियारी कैंप में रखवाया गया है। हालांकि इसका भंडारण किसने किया, रेत का मालिक कौन है विभाग को अभी तक पता नहीं चला है। वहीं चर्चा है कि खनिज विभाग की इस कार्यवाही से रेत के अवैध कारोबारी और पुलिस विभाग का बलियरी बीट प्रभारी का लाखों में नुकसान हुआ है।

7 से 8 किलोमीटर दायरे पर रेत स्टॉक

खनिज विभाग के अधिकारियों ने शहर से लगे रिहंद नदी के किनारे इलाकों में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सब हैरान हो गए। पुलिस का बीट प्रभारी अच्छी तरह जानता था कि रिंहद नदी के 7 से 8 किलोमीटर दायरें में अवैध रेत का भंडार किया गया है और यहीं से शहरी क्षेत्र में ट्रैक्टरों से अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है। पुलिस के सामने से दिन-रात ट्रैक्टर खर्राटे मार रहे थे। लेकिन पुलिस को यह नजर नहीं आते थे हां दिखावे के लिए कुछ कार्यवाही कर देते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से तो कार्यवाही बिल्कुल ही बंद है। वही रेत की कीमत को नियंत्रित करने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Singrauli News : सिंगरौली में डायरिया से हुई एक वृद्ध की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग संक्रमित

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.