UP Crime News : शादीशुदा युवक अविवाहित बताकर छात्रा के साथ 2 सालों तक किया दुष्कर्म

snewsmp.com
2 Min Read
UP Crime News

Crime News : उत्तरप्रदेश के बरेली में शादीशुदा युवक अविवाहित बताकर छात्रा के साथ 2 सालों तक किया दुष्कर्म करता रहा. छात्रा को जब पता चला की युवक शादीशुदा हैं,तक छात्रा ने विरोध किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शादी करने का झांसा देकर 2 सालों तक किया दुष्कर्म

बरेली के शाहजहांपुर के खुदागंज के एक गांव की युवती फरीदपुर के इंस्टीट्यूट में जीएनएम (GNM) की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि फरीदपुर के कल्यानपुर गांव (Kalyanpur village) का मोहित शर्मा (Mohit Sharma) से दो साल पहले उससे प्रेम हो गया। उस समय छात्रा नाबालिक थी। पड़ोसी गांव का होने के नाते उसकी आए दिन उससे मुलाकात होती रहती थी। मोहित ने शादीशुदा होने की बात को छुपाकर शादी करने का झांसा देकर 2 सालों तक दुष्कर्म किया। जीएनएम (GNM) छात्रा को जब उसके शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता होने की जानकारी हुई तो विरोध किया।

पुलिया के पास दुष्कर्म कर छोड़कर भाग गया आरोपी

आरोप है कि साठा पुलिया के पास उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद मोहित छात्रा को छोड़कर भाग निकाला। छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिवार के लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

परिवार वालों के साथ पुलिस ने ढकनी के एक रेस्टोरेंट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

UP News : हवाई जहाज में बैठने का था सपना लेकिन नहीं थे पैसे तो घर पर ही बना डाला हवाई जहाज 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.