Singrauli News : विवाहिता घर की छत में लगे पाईप में अपने दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर झूली,मौके पर ही हुई मौत

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : मोरवा थानानंतर्गत अम्बेडकर नगर में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने घर की छत में लगे पाईप में अपने दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर झुल गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। मृतिका के पति ने बताया कि मेरी पत्नी माया कुमारी उम्र 21 वर्ष की पेट में दर्द होने पर मालिश करने के बाद आराम मिल गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शुक्रवार की सुबह 4 बजे जगा देखा कि मेरी पत्नी माया कुमारी छत में लगे पाईप में अपने दुपट्टे से फासी लगाकर लटकी है। तब मै बाहर जाकर सभी आस पास के लोगो को जगाकर बताया तब सभी लोग आकर देखे तो मेरी पत्नी माया कुमारी की मृत्यु हो चुकी थी। मोरवा पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया।

क्या कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है! एक बार चार्ज करने पर चलता है 115 KM, कीमत भी है कम 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.