Ladli Behana Yojana : आज मध्य प्रदेश के एक करोड़ 39 लाख लाडली बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपए

snewsmp.com
3 Min Read
Ladli Behana Yojana

Ladli Behana Yojana : मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत शुरुआत में एक हजार रुपए दिए गए थे. इसके बाद बीजेपी ने राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करने का वादा किया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज आएगा लाडली बहनों के खाते में ₹1500

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के मुताबिक शनिवार (10 अगस्त) को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. दोपहर 12 बजे एक साथ 25 हजार स्थानों पर सिंगल क्लिक के जरिए 1500 रुपये लाडली बहनों के खाते में डाले जाएंगे. 1500 रुपये में से 250 रुपये सीएम की तरफ से रक्षाबंधन का खास तोहफा भी शामिल है. जबकि 1250 रुपये लाडली बहना योजना मासिक किस्त होगी.

आज जारी होगी 15वीं किस्त

एमपी के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को रक्षाबंधन और सावन उत्सव कार्यक्रम में दौरान कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा घोषित लाडली बहना योजना की यह 15वीं किस्त है. सीएम ने बताया कि अब तक लाड़ली बहनों के खातों में साढ़े 11 हजार करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं.

मोहन यादव ने कहा कभी नहीं बंद होगी यह योजना

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे विरोधी कहते थे, ‘लाडली बहना योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगा. जबकि यह योजना आज भी जारी है. यह उनके मुंह पर तमाचा है, जो कहते थे योजना बंद हो जाएगी. हम ये योजना बंद नहीं करेंगे’.

आज एक करोड़ 39 लाख बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपए

बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सिंह सरकार द्वारा चालू की गई लाड़ली बहना योजना के तहत शुरुआत में एक हजार रुपए दिए गए थे. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करने का वादा किया था, लेकिन अभी केवल 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत आज प्रदेशभर में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज एमपी की एक करोड़ 39 लाख बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे.

Petrol Diesel Prices : सुबह-सुबह पेट्रोल डीजल का ताजा रेट हुआ जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जान ले ताज़ा रेट

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.