KTM 200 Duke : दोस्तों अगर आप केटीएम की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन दिनों भारतीय मार्केट में केटीएम 200 ड्यूक बाइक खूब पॉपुलर हो रहा है इस बाइक में 199 सीसी का तगड़ा इंजन देखने को मिलता है इसके अलावा फीचर्स भी बेहद कमाल के मिल जाते हैं वहीं इसका लुक तो और भी कमाल के हैं।
KTM 200 Duke का इंजन
KTM 200 Duke में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 24.68 बीएचपी की पावर और 19.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, लेकिन इसमें अन्य मॉडलों की तरह क्विक शिफ़्टर नहीं दिया गया है.
KTM 200 Duke का फीचर्स
KTM 200 Duke बाइक में 17 इंच के पहिए हैं. इसका कंसोल पूरी तरह डिजिटल उपकरणों से लैस है. इसके डैश से फोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, डैश पर शो हो सकेंगे. इसके अलावा इसमें रेडियल-माउंटेड ब्रेक कैलिपर लगाया गया है, जो कि पल्सर के axial कैलिपर से ज्यादा बेहतर है.
KTM 200 Duke का माइलेज
माइलेज के मामले में भी केटीएम ड्यूक 200 बाइक किसी से काम नहीं है। KTM 200 Duke बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 142 किलोमीटर प्रति घंटा है।
KTM 200 Duke की कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो केटीएम 200 ड्यूक की ऑन रोड कीमत 2,26,207 लाख है। वहीं इसकी एक्स-शोरूम 1.76 lakhs है.
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन पर सीधे मिल रहा है 2750 रुपये का डिस्काउंट,ऑफर कुछ ही दिनों के लिए