KTM 125 Duke : इन दोनों नौजवान युवाओं का सबसे फेवरेट KTM 125 Duke बाइक बन चूका हैं, अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यामाहा के इस धाकड़ बाइक को खरीद सकते हैं आप सभी को बता दे की आप इसे मात्र 20000 रुपए डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं. आइए जाने कैसे।
KTM 125 Duke का फीचर्स
KTM 125 Duke बाइक में 17 इंच के पहिए हैं. इसका कंसोल पूरी तरह डिजिटल उपकरणों से लैस है. इसके डैश से फोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, डैश पर शो हो सकेंगे. इसके अलावा इसमें रेडियल-माउंटेड ब्रेक कैलिपर लगाया गया है, जो कि पल्सर के axial कैलिपर से ज्यादा बेहतर है.
कैसा हैं इंजन
KTM 125 Duke में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 24.68 बीएचपी की पावर और 19.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, लेकिन इसमें अन्य मॉडलों की तरह क्विक शिफ़्टर नहीं दिया गया है. वही केटीएम ड्यूक 200 का माइलेज करीब 35 KM प्रति लीटर है.
कितनी है कीमत
कीमत की बात कर लिया जाए तो भारतीय मार्केट में KTM 125 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 2,03,911 लाख रुपये है। मगर आप इसे 20000 रुपए डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं, डाउन पेमेंट करने के बाद 2,03,911 लाख का लोन लेना होगा,इसके बाद 48 Months तक 4,638 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी।