Israel Gaza War : इजराइल के हवाई हमले में गाजा में 46 की मौत, लेबनान में 33 मारे गए - SNEWS MP

Israel Gaza War : इजराइल के हवाई हमले में गाजा में 46 की मौत, लेबनान में 33 मारे गए

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Israel Gaza War

Israel Gaza War :  इजराइली सेना द्वारा गत 24 घंटे में किए गए हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर मंगलवार को की गई बमबारी में 33 अन्य लोगों की जान चली गई। गाजा के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इलाके के उस क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया, जिसे इजराइल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया।

 गाजा में जान गंवाने वाले 46 लोगों में से 11 लोग इसी क्षेत्र के एक अस्थायी कैफेटेरिया में मौजूद थे। लेबनान में लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला किया और देश के अन्य हिस्सों में 33 लोगों की जान ले ली। इजराइल द्वारा नवीनतम बमबारी ऐसे समय में की गई है, जब अमेरिका ने कहा है कि वह गाजा में और अधिक मानवीय सहायता भेजने की समय-सीमा बीत जाने के बाद भी इजराइल को दी जाने वाली अपनी सैन्य सहायता में कमी नहीं करेगा। लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में बड़े धमाके सुने गए। यहां पर हिजबुल्ला की उपस्थिति मानी जाती है।

Singrauli Vegetable Price : ऊर्जाधानी में सब्जियों के रेट छू रहे आसमान! प्याज, टमाटर ने रसोईयों का बिगाड़ा बजट

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!