srael Attack Gaza : इजराइली सेना की एयरस्ट्राइक व मिसाइल हमलों में बीते 24 घंटों में 80 से ज्यादा की मौत हो गई। वहीं 150 से ज्यादा घायल हैं। इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अल-मवासी विस्थापन शिविर पर घातक ऑपरेशन करने वाले पायलटों की तारीफ की है। बता दें कि अब तक इजराइली हमलों में 38,664 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।