Singrauli News : कोतवाली क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार पकड़ा जोर,शाम ढलते ही नदियों में शुरू हो जाता है रेत का उत्खनन

snewsmp.com
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न में अवैध रेत का कारोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है। जहां पुलिस पर अवैध कारोबारियों के साथ सांठ गांठ होने का आरोप लगाया जा रहा है। आलम यह है कि शाम से लेकर सुबह 7 बजे तक रेत की चोरी धड़ल्ले के साथ की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल कोतवाली क्षेत्र बैढ़न का बलियरी रेत के अवैध कारोबार का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। नदियों से रेत उत्खनन कर अवैध रूप से भण्डारण करते हुये धड़ल्ले के साथ परिवहन कर रहे हैं। सूत्र बतातें है कि करीब डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर अकेले कोतवाली क्षेत्र में व पुलिस चौकी खुटार एवं सासन पुलिस चौकी क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रैक्टर रात के समय रेत के उत्खनन, परिवहन में जुट जा रहे हैं। चर्चाएं यहां तक है कि एक ट्रैक्टरों से रोजाना तीन हजार रूपये से अधिक रकम जमा करा ली जाती है। तब रेत उत्खनन के लिए अनुमति दी जाती है। रेत की इस खेल में संबंधित थाना एवं चौकी के पुलिस का संरक्षण मिला है। शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने से भागती नजर आती है। रेत का यह कारोबार करीब डेढ़ महीने से काफी जोर पकड़ा हुआ है।

सासन क्षेत्र में एक सफे द पोशधारी नेता सक्रिय

सूत्रों के मुताबिक सासन पुलिस चौकी क्षेत्र में एक सफेद पोशधारी नेता सक्रिय है। नेता जी के बारे में बता दे वे जन प्रतिनिधि भी हैं और एक पार्टी से निष्काशित किये जा चुके हैं। नेता जी का एक पूर्व में पदस्थ टीआई से दोस्ताना संबंध था। रात के समय एनसीएल बाउंड्री बिलौंजी में मिलने आते थे। हालांकि पूर्व टीआई कार्रवाई के कोप भाजन का शिकार हो चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं की सफेद पोशधारी नेता मयार एवं रेण नदी से रेत की चोरी कराने में संलिप्त हैं। नेता जी रेत के कारोबार में पहले से ही संलिप्त हैं। उनका रेत से भरा एक डम्फर वाहन गनियारी में एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

पूर्व ननि अध्यक्ष ने अवैध रेत कारोबारियों की खोली पोल

बैढ़न के बलियरी इलाके से रेत का अवैध कारोबार जगजाहिर है। आज सुबह पूर्व ननि अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने शहर में अवैध रेत परिवहन करते एक नाबालिक को रोक कर पुलिस प्रशासन के दावों कि पोल खोल दी। उन्होंने नाबालिक से पूछा कि यह किसका ट्रैक्टर है। जहां नाबालिक ने बताया कि जमुआ निवासी अरविन्द शाह का है। जिले में नाबालिक ड्राइवर अवैध रेत का परिवहन करते कई बार देखे और पकड़े गएं हैं।

MP News : 250 रुपये के चक्कर में हेडमास्टर को गंवानी पड़ी नौकरी, वीडियो वायरल होने के बाद हेड मास्टर सस्पेंड

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.