सीधी: जिले में रविवार-सोमावार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, सिंगरौली जिले के जयंत से श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो प्रयागराज जा रही थी. इसी दौरान देर रात करीब 2 बजे सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें 4 लोग असमय काल के गाल में समा गए.
तेज रफ्तार बोलेरो खाई में गिरी
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सीधी और रीवा जिले की सीमा पर स्थित मूड़ा पहाड़ के सुनसान इलाके में हुई है. सभी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य 2 ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल सीधी में दम तोड़ दिया है. वहीं 4 घायलों इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
बता दें कि घटना की जानकारी सुबह करीब 5 बजे स्थानीय लोगों को मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के बारे में अमिलिया थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बोलेरो के निकालकर जिला अस्पताल सीधी भेजा गया. वहीं मृतकों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सुबह 7 बजे 4 घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है.
घायलों का इलाज जारी
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया है, “बोलेरो वाहन 10 से 12 फीट नीचे गिरा थी. जैसे ही सूचना मिली देर रात हम मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमे 4 लोगों की मौत हुई है और बाकी सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.”