UP News : हवाई जहाज में बैठने का था सपना लेकिन नहीं थे पैसे तो घर पर ही बना डाला हवाई जहाज 

snewsmp.com
2 Min Read
Had a dream to sit in an airplane but did not have money so made an airplane at home

UP News : हवाई जहाज पर बैठने का सपना हर इंसान का होता है लेकिन पैसे की वजह से हवाई जहाज पर लोग नहीं बैठ पाते हैं ऐसा ही एक सपना उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले गरीब परिवार की है। इनका सपना था कि मैं एक दिन बड़ा होकर एयरप्लेन पर बैठूंगा लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से हवाई जहाज पर नहीं बैठ सके लेकिन इन्होंने अपने घर के छत पर ही हवाई जहाज बना दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हवाई जहाज पर बैठने का सपना रह गया अधूरा

उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले रमेशर कोरी हवाई जहाज तो अपने घर पर बना दिया लेकिन बैठ नहीं सके क्योंकि बैठने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी लेकिन आज उनके बच्चे इस पर बैठकर खूब मजे करते हैं। उनके परिवार वालों का कहना है कि जब वह काफी कोशिशें के बावजूद हवाई यात्रा नहीं कर पाए तो उन्होंने तय किया कि घर में हवाई जहाज बनाएंगे. इसमें वह सारी सुविधाएं भी रखेंगे, जो जहाज में होती हैं. इसके बाद रमेशर ने सरिया, बालू और सीमेंट की मदद से घर में ही दो जहाज बना डाले.

बच्चे अब करते हैं खूब मौज

जब रमेशर कोरी में हवाई जहाज पर नहीं बैठ पाए तो इन्होंने अपने घर पर ही हवाई जहाज बना डाली वही इस जहाज में घर के बच्चे पढ़ते और खेलते हैं। उनके परिवार वाले बताते हैं कि इन्होंने दो जहाज बनाए इसमें से एक जहाज बनकर तैयार ही हो गया था वही दूसरा जहाज का काम पूरा नहीं हुआ था कि उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई।

यादगार छोड़ गए रमेशर कोरी

परिजनों के मुताबिक यह दोनों जहाज उनके पिता के यादगार के तौर पर हैं. बल्कि देखा जाए तो यह दोनों जहाज उनके गांव की पहचान बन गए हैं.

Rajendra Shukla : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने देश की आन बान शान तिरंगा का उड़ाया मजाक, जैकेट पर लगाया उल्टा तिरंगा

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.