UP News : हवाई जहाज पर बैठने का सपना हर इंसान का होता है लेकिन पैसे की वजह से हवाई जहाज पर लोग नहीं बैठ पाते हैं ऐसा ही एक सपना उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले गरीब परिवार की है। इनका सपना था कि मैं एक दिन बड़ा होकर एयरप्लेन पर बैठूंगा लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से हवाई जहाज पर नहीं बैठ सके लेकिन इन्होंने अपने घर के छत पर ही हवाई जहाज बना दिया।
हवाई जहाज पर बैठने का सपना रह गया अधूरा
उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले रमेशर कोरी हवाई जहाज तो अपने घर पर बना दिया लेकिन बैठ नहीं सके क्योंकि बैठने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी लेकिन आज उनके बच्चे इस पर बैठकर खूब मजे करते हैं। उनके परिवार वालों का कहना है कि जब वह काफी कोशिशें के बावजूद हवाई यात्रा नहीं कर पाए तो उन्होंने तय किया कि घर में हवाई जहाज बनाएंगे. इसमें वह सारी सुविधाएं भी रखेंगे, जो जहाज में होती हैं. इसके बाद रमेशर ने सरिया, बालू और सीमेंट की मदद से घर में ही दो जहाज बना डाले.
बच्चे अब करते हैं खूब मौज
जब रमेशर कोरी में हवाई जहाज पर नहीं बैठ पाए तो इन्होंने अपने घर पर ही हवाई जहाज बना डाली वही इस जहाज में घर के बच्चे पढ़ते और खेलते हैं। उनके परिवार वाले बताते हैं कि इन्होंने दो जहाज बनाए इसमें से एक जहाज बनकर तैयार ही हो गया था वही दूसरा जहाज का काम पूरा नहीं हुआ था कि उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई।
यादगार छोड़ गए रमेशर कोरी
परिजनों के मुताबिक यह दोनों जहाज उनके पिता के यादगार के तौर पर हैं. बल्कि देखा जाए तो यह दोनों जहाज उनके गांव की पहचान बन गए हैं.