WhatsApp के 50 करोड़ यूजर्स के लिए खुशखबरी , आ रहा है नया फीचर

snewsmp.com
3 Min Read
WhatsApp

व्हाट्सएप के यूजर करोड़ों में है वही दिन प्रतिदिन व्हाट्सएप की यूजर बढ़ते ही जा रहे हैं, यूजर्स के मनपसंद फीचर्स व्हाट्सएप लेट रहता है वही व्हाट्सएप अब एक नया एडवांस्ड फीचर्स ला रहा है जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है इस फीचर्स को लेकर व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स लंबे अरसे से डिमांड कर रहे थे. व्हाट्सएप ने बताया कि इस नए फीचर्स को आने के बाद व्हाट्सएप का लुक और डिजाइन पूरी तरह से यूजर्स के कंट्रोल में होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp ला रहा है नया फीचर

व्हाट्सएप बहुत जल्द एक कमाल का फीचर्स लाने जा रहा है, इस नए फीचर्स को आ जाने के बाद यूजर्स अपने अनुसार व्हाट्सएप का लुक और डिजाइन को चेंज कर सकते हैं. जी हां दोस्तों व्हाट्सएप बहुत जल्द व्हाट्सएप में एक न्यू फीचर्स को ऐड करने जा रहा है.
डिफॉल्ट चैट थीम फीचर में होगा बदलाव

व्हाट्सएप कंपनी डिफॉल्ट चैट थीम फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास ऐप के थीम को बदलने के लिए कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। वही यूजर्स अपने मनपसंद कलर्स और डिजाइन को रख सकते हैं।

क्या है डिफॉल्ट थीम फीचर

WABetaInfo की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस चैट डिफॉल्ट थीम वाले फीचर को Android के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.17.19 में देखा गया है। कुछ समय पहले वाट्सऐप का यह फीचर iOS के बीटा वर्जन के लिए भी लाया गया था। अब यूजर्स को व्हाट्सएप में चैट थीम सेटिंग्स में एक नया ऑप्शन मिलने जा रहा है, इसके बाद यूजर्स के मैसेज बबल के कलर के साथ-साथ ऐप का डिफॉल्ट थीम भी बदल जाएगा।

बहुत जल्द आ रहा है नए फीचर्स टेस्टिंग शुरू

एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप का यह नए फीचर्स को डेवलप किया जा रहा है बहुत जल्द व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स को यह नए फीचर्स देखने को मिल जाएगा। कहां जा रहा है कि इस नए फीचर्स की वजह से मैसेज बबल के कलर को भी बदल देगा। वाट्सऐप का यह डिफॉल्ट थीम फीचर मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स के पास हर कन्वर्सेशन (conversion) के लिए डिफॉल्ट थीम (default theme) और मैसेज बबल का ऑप्शन मिलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन पर सीधे मिल रहा है 2750 रुपये का डिस्काउंट,ऑफर कुछ ही दिनों के लिए 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.