Gonda Train Accident Viral Video : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा रेल दुर्घटना हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है वही 14 लोग गंभीर रूप से घायल है आप सभी को बता दे कि यह हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ हैं, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई है वहीं 14 यात्री घायल है.
बताया जा रहा है कि 15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी तभी अचानक 3:45 बजे गोंडा जिले के गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं।
#BreakingNews
Major train accident in Gonda, Uttar Pradesh, some coaches of Chandigarh-Dibrugarh Express derailed. #DibrugarhExpress #Tejran #Gonda #TrainAccident #viralvideo #NEET #DelhiAirport #SLvIND डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस Halal pic.twitter.com/eAgPb1WB6t
— Divya (@DivyaSharma5050) July 18, 2024
हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। वही पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
ओप्पो, वीवो को फोड़ डाला Samsung का ये प्यारा लुक वाला स्मार्टफोन, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स