Gold Silver Price Today : पिछले कई महीनो से सोना और चांदी के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी वहीं आज 25 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश समेत भारत के कई बड़े शहरों में सोना और चांदी के रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप इस समय सोना और चांदी के ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले के अपेक्षा कम पैसे देकर सोना और चांदी के ज्वेलरी खरीद सकते हैं आईए जानते हैं सोना और चांदी के रेट क्या चल रहे हैं.
भारत में सोना का रेट
भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 65,090 रुपये है. बीते दिन 65,100 भाव था. यानी आज Rate में मामूली गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने की कीमत आज 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन भी 24 कैरेट सोने का दाम 71,010 रुपये था. वहीं जानकारों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में सोना और चांदी के रेट में फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
देश के अन्य शहरों में गोल्ड का ताजा रेट
लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 65,090 रुपये है. राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 71,000 रुपये है.
गाजियाबाद में सोने के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 65,090 रुपये
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 71,000 रुपये
नोएडा में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
65,090 रुपये (22 कैरट)
71,000 (24 कैरट)
आगरा में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
65,090 रुपये (22 कैरट)
71,000 रुपये (24 कैरट)
यहां जानिए चांदी का रेट
गोल्ड के अलावा चांदी का रेट की बात कर लिया जाए तो आज भारत में चांदी के रेट में भी बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 87,400 है. वहीं, कल चांदी के दाम 87,500 थे. यानी चांदी के कीमत में बदलाव हुआ है.
मिस्ड कॉल से जान सकते हैं गोल्ड सिल्वर का ताजा रेट
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.