GK Quiz 2024 : जनरल नॉलेज प्रतियोगी परीक्षाओं में एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल – दुनिया का कौन सा देश सबसे ठंडा है?
जवाब – रूस (Russia) वो देश है, जो पूरी दुनिया में सबसे ठंडा देश है.
सवाल – दुनिया का सबसे मांसाहारी देश कौन सा है?
जवाब – बता दें कि दुनिया का सबसे मांसाहारी देश चीन (China) है.
सवाल – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.
सवाल – साथी के मर जाने पर कौन सा पक्षी अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है?
जवाब – दरअसल, सारस वो पक्षी है, जो साथी के मर जाने पर अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है.
सवाल – वह कौन सा शहर है, जहां भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है?
जवाब – चेन्नई में भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है.
सवाल – आखिर भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है?
जवाब – दरअसल, भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है.
सवाल – भारत के किस राज्य को कोयले का भंडार कहा जाता है?
जवाब – दरअसल, झारखंड वो राज्य है, जिसे कोयले का भंडार कहा जाता है.
सवाल – ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
जवाब – इस देश का नाम है अदर वर्ल्ड किंगडम (Other World Kingdom), जो चेक रिपब्लिक में बसा हुआ है, जिसकी राजधानी ब्लैक सिटी शहर है. इस देश की महारानी का नाम पेट्रेसिया है. यहां केवल महिलाओं को ही नागरिकता मिलती है और वे ही सरकार चलाती हैं. यहां मर्दों को महिलाओं की गुलामी करनी पड़ती है.
Quiz 2024 : वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?