Singrauli News : कोयला एवं राखड़ वाहनों के लिए अलग रोड बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी सिंगरौली के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने राज्यपाल के नाम से सौंपा ज्ञापन 

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  आम आदमी पार्टी सिंगरौली के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने आज राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग किया गया कि सिंगरौली जिले में कोयला और राखड़ में भारी वाहनों के लिए अलग सड़क बनाई जाए,सिंगरौली जिले में कोयला खदान एवं पॉवर प्लांट होने के कारण भारी मात्रा में कोयला और राखड़ का परिवहन किया जाता है,जिसके कारण जिले के निवासियों का आए दिन सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो रही है,और ये दुर्घटना सबसे अधिक कोयला एवं राखड़ के भारी वाहनों से हो रहा है।

परसोना से राजमिलान एवं बरगवां पहुच मार्ग सिंगल लेन होने के कारण और उसी में कोयले और राखड़ से भरे हुए भारी वाहनों को चलाये जाने के कारण प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जिले की प्रशासनिक ब्यवस्था लाचार होता दिख रहा है,जिले सैकड़ों करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त होने के बाद भी आम रास्ता से ही बड़े वाहनों को चलाना बिल्कुल अनुचित है,मृत्यु दर जिस तरह से जिले में प्रत्येक साल 200 से 250 लोगों की हो रही है,ये बहुत ही भयावह स्थिति है,कई घरों का चिराग प्रत्येक दिन बुझ रहा है,ऐसे में यदि महामहिम राज्यपाल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री एवं जिले के कलेक्टर इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में नही लिए तो शासन एवं प्रशासन की विफलता के कारण उच्च न्यायालय में जनहित याचिका करेंगे साथ ही जिले के लोगो के साथ मिलकर जिले मुख्यालय एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। आज के ज्ञापन में अनिता वैश्य,श्याम सुंदर विश्वकर्मा, अनिता पनिका एवं कई लोग मौजूद रहे।

Singrauli News : सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए सिंगरौली विधायक ने शुरू की कवायद, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ किया बैठक

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!