Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर कलयुगी बेटे से तंग आकर मां ने नदी में छलांगलगा दी। गनीमत यह रही की नदी में उस वक्त मछुआरे मौजूद थे जिन्होंने तुरंत जाल फेंककर महिला की जान बचा दी।
मौके पर पुलिस पहुंचकर अस्पताल में कराया भर्ती
नदी में छलांग लगाने वाली महिला बरुराज थाना इलाके के निवासी गोपाल साह की पत्नी मुन्नी देवी (50) है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर है।
मां ने गंडक नदी में लगा दी छलांग
महिला के पति गोपाल साह ने बताया कि उसका एक बेटा है, जिसका नाम हरेश कुमार है। हरेश की पत्नी मुन्नी देवी को अक्सर ताने मारती रहती है। जबकि वह बेटे और बहू से अलग रहते हैं। सोमवार दोपहर को बेटे ने किसी बात को लेकर अपनी मां की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर मुन्नी देवी ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।