सिंगरौली: जयंत में विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संघठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कुटुंम्ब मिलन कार्यक्रम रोज गार्डन जयंत मे मनाया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवक बंधु एवं पूरा परिवार का मिलन एवं शाखा के माध्यम से खेल, परिचय, एवं अन्य संदेश के बारे में बताया गया जिसमें कुटुंम्ब मिलन समारोह सुबह 11:00 से 3:00 तक कार्यक्रम चला, जिसमें माननीय विभाग संघचालक जी का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक की पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी, की बातों को रखा जिसमें सभी परिवार तक बातें गई एवं सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहभागी रहे एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय विभाग संघ चालक श्री पुष्पराज सिंह जी, जिला संघचालक श्री अनिल झा जी,सह-विभाग कार्यवाह श्री विनोद जायसवाल जी, नगर संघचालक श्री नागेंद्र बहादुर सिंह जी, जिला प्रचारक श्री प्रशांत जी, नगर प्रचारक श्री समीर जी, जिला कुटुंब प्रबोधन जिला सेवा प्रमुख श्री राजेन्द्र तिवारी जी, नगर कार्यवाह एवं उपनगर जयंत में निवासरत सभी दायित्ववान कार्यकर्ता के परिवार कार्यक्रम में संपन्न हुआ।