Singrauli News : कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं उनकी टीम को बनारस से नकली घी व मसाला लाकर जिले के दुकानदारों को विक्रय करने वाले व्यापारी अवधेश कुमार अग्रहरि के कब्जे से नकली घी व मसाले जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर की गई है।
मुखबिरों के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि न्यायालय बैढ़न के पीछे पुराने आरटीओ के पास एक व्यक्ति काले रंग की कार में नकली घी व मसाले लेकर किसी व्यापारी को विक्रय करने की फिराक में है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्काल पुलिस टीम रवाना की व टीम ने रेड कार्यवाही कर आरोपी व्यापारी अवधेश कुमार अग्रहरि पिता गणेश प्रसाद अग्रहरि उम्र 35 वर्ष निवासी ताली के आधिपत्य की सुजुकी एस्प्रेसो कार क्रमांक एमपी 66 सी 9005 में रखा 107.6 लीटर अनिक घी, घी बनाने का केमिकल एवं एवरेस्ट मसाला कुल कीमती 5 लाख 15 हजार रूपए का होना पाया गया। व्यापारी ने उक्त खाद्य पदार्थों के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर जप्त किया गया व आरोपी व्यापारी के विरूद्ध ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा 103, 104 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण विवेचना में है। उक्त कार्रवाई में टीआई के अलावा एसआई केपी सिंह, एएसआई राजेश शुक्ला, अरविन्द द्विवेदी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सेंगर, आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय, सूधिर ङ्क्षसह का योगदान सराहनीय रहा है।