Sirsi Falls : बरसात के मौसम में सिरसी जलप्रपात का करें एक्सप्लोरर, खूबसूरत वादियों के बीच स्थित है खूबसूरत झरना

snewsmp.com
2 Min Read
Sirsi Falls

Sirsi Falls : अगर आप बरसात के मौसम में कहीं घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित सिरसी जलप्रपात एक बेस्ट जगह है, जब मिर्जापुर में घूमने का ख्याल आता है तो सिरसी जलप्रपात सबसे टॉप पर रहता है यह झरना खूबसूरत वादियों के बीच स्थित है. वहीं इस मिर्जापुर की शान भी कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विंध्य की वादियों में मिर्ज़ापुर के लालगंज, हालिया में बकहर नदी पर स्थित है सिरसी फॉल बेहद ही खूबसूरत वॉटरफॉल ह। इसी पर सिरसी डैम भी बना है। मॉनसून में जब डैम के फाटक खोले जाते हैं तो 600मीटर(2000ft)की चौड़ाई से गिरते पानी का नजारा एकदम विहंगम वह दिलकस हो जाता है। तब पर्यटक इससे पूर्वांचल के नियाग्रा फॉल की संज्ञा देते हैं। आप भी यहां बरसात के मौसम में खूब मजे कर सकते हैं.

चारों तरफ विंध्य के दक्षिणी विस्तार कैमूर की वादियों से यह क्षेत्र ढका है यहां पर अनेकों बांध, झील, झरने हैं मानसून में यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। पर्यटकों की चहलकदमी से मानसून का महीना गुलजार हो जाता है , तो इस बरसात घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आप भी सिरसी जलप्रपात का एक्सप्लोरर एक बार जरूर करें।

सिरसी वाटरफॉल कैसे जाएँ

अगर सिरसी वाटरफॉल आप जाना चाहते हैं तो आप यहां सड़क मार्ग से या हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं मिर्जापुर से घोरावल रोड पर लगभग 45 किलोमीटर बहुत ही मनमोहक और प्राकृतिक छटाओं से भरपूर वाटरफॉल है सिरसी वाटरफॉल। यह वाराणसी से लगभग 55 किलोमीटर है। सिरसी में लोग पिकनिक मनाने जाते हैं, यहां पहाड़ों से गिरता पानी आपको पहाड़ों की याद जरूर दिला देगा।

Raksha Bandhan 2024 : क्या आप जानते हैं रक्षाबंधन की शुरुआत कब हुई थी और किसने बांधी थी पहली राखी

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.