Dinosaur Auction : मरा हुआ डायनासोर का कंकाल बिका 373 करोड़ रुपये में…. लोग अचानक कीमत सुनकर हो गए दंग

snewsmp.com
3 Min Read
Dinosaur Auction

Dinosaur Auction : हम सभी लोग किताबों और कहानियों के माध्यम से डायनासोर के बारे में पढ़ते हैं कि हजारों साल पहले पृथ्वी पर डायनासोर का राज हुआ करता था लेकिन किसी आपदा की वजह से डायनासोर खत्म हो गए, खत्म होने के बाद भी डायनासोर की हड्डियां, कंकाल जगह-जगह मिलते रहते हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा है और इन हड्डियों की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में होती है इसे खरीदने के लिए बोली लगाई जाती है, जो लोग सबसे ज्यादा पैसा देने के लिए तैयार होते हैं उन्हें डायनासोर का कंकाल दे दिया जाता है हाल ही में एक डायनासोर का कंकाल 373 करोड रुपए में बिका है जिसकी कीमत सुनकर हर किसी का पैरों तले जमीन खिसक गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 करोड़ वर्ष पुराना है यह कीमती डायनासोर का कंकाल

डायनासोर के इस अवशेष का नाम एपेक्स है. डायनासोर का ये कंकाल 15 करोड़ वर्ष पुराना है. इसकी चौड़ाई करीब 8.2 मीटर है. मुंह से लेकर पूंछ तक ये लगभग 27 फीट लंबा है. अबतक मिले डायनासोर के कंकालों में एपेक्स सबसे बड़ा है. यही कारण है कि दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर की कंकाल की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. एपेक्स की खोज मई 2022 में कोलोराडो में जीवाश्म विज्ञानी जेसन कूपर ने की थी और तभी से इसे बहुत संभालकर रखा गया है. वहीं अब इस डायनासोर की कंकाल की बोली यानी नीलामी हुई है.

373 करोड रुपए में बिका डायनासोर का कंकाल

आप सभी को बता दे की दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला कंकाल एपेक्स जीवाश्म है. इसकी नीलामी लगभग 4.46 करोड़ डॉलर यानि लगभग 373 करोड़ रुपये में हुई है. एपेक्स से पहले सोफी नाम के डायनासोर के अवशेष दुनिया भर में प्रदर्शन के लिए रखे गए थे. एपेक्स से पहले सोफी पूरी दुनिया में सबसे बड़े डायनासोर का कंकाल था. एपेक्स सोफी से 30% बड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि यह डायनासोर शाकाहारी हुआ करते थे और पेड़ पौधे खाकर जीवित रहते थे. वहीं रिसर्च में पता चला है कि इस डायनासोर की मौत किसी आपदा से नहीं बल्कि बुढ़ापे की वजह से हुई थी अगर आपदा की वजह से इसकी मौत होती तो कंकाल भी अब तक राख बन गए होते।

iQoo का तगड़ा स्मार्टफोन Z9 Lite 5G की बिक्री हुई शुरू, बना गरीबों का सहारा,कीमत हैं मात्र इतना

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.