Singrauli News : एनसीएल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह दौड़ रही यात्रियों से खचाखच भरी तेज रफ्तार बेलगाम बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन जहां हादसा हुआ वहां बस के बिल्कुल आगे गहरी खाई थी, जिसमें वह गिरते- गिरते बच गई। सड़क के किनारे मिट्टी के टीला जैसा बना हुआ था, जिसमें बस के आगे का हिस्सा फंस गया, जिससे वह गहरी खाई में जाने से बच गई। बताया जा रहा है कि अगर बस थोड़ा सा भी और आगे बढ़ती तो फिर वह खाई में गिर सकती थी और फिर ये हादसा कितना विकराल होता, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
टक्कर से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस
हादसे का कारण ये बताया जा रहा है कि आगे एक चारपहिया वाहन आ रहा था और अचानक सामने आ जाने से उससे टक्कर से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस की रफ्तार अधिक होने से बस का चालक उसे कंट्रोल नहीं कर सका और अब सड़क के किनारे खाई की ओर चली गई, लेकिन मिट्टी के टीले में फंस जाने से बस खाई में नहीं गिरने पायी।
चितरंगी से सवारी लेकर वैढ़न जा रही थी बस
दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस को लेकर बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तो बस क्रमांक एपी 66 पी 0395 चितरंगी से सवारियों को लेकर वैढ़न जा रहीं थी। राहत की बात रही कि हादसे में सवारियों को गंभीर चोट नहीं लगने पाई। सवारियां भी दुर्घटनाग्रस्त बस छोड़ वहीं से गंतव्य के लिए चले गए।
एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा को लेकर लंबे समय से हो रही है ये मांग
जिस प्रकार से यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई व बड़ा हादसा होते-होते बचा, उससे एनसीएल एक्सप्रेस-वे पर सड़क के किनारे तरफ व्याप्त असुरक्षा का मामला खुलकर सामने आ गया है। दरअसल, शुरुआत से ही एक्सप्रेस-वे के किनारे पैदल चलने वालों के ट्रैक व उसके बाद बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था की मांग उठ रही है, लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हुई है। जिससे एक्सप्रेस-वे पर असुरक्षा हावी रहती है।