Singrauli News : फिलिंग स्टेशन के संचालक को साइबर ठग ने लगाया 4 लाख 40 हजार का चूना

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिले के पुलिस लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं। मौजूदा एसपी निवेदिता गुप्ता ने भी साईबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। फिर भी पढ़े-लिखे लोग साईबर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र के सिद्धिकला गांव का है। जहां एक फिलिंग स्टेशन के संचालक को साइबर ठग ने करीब 4 लाख 40 हजार रूपये का चपत लगा दिया है। इस संबंध में पीड़ित सागर फिलिंग स्टेशन के प्रोपा सुनीता सिंह बैस के पति वेदप्रकाश बैस ग्राम सिद्धिकला ने एसपी के यहां शिकायत करते हुये बताया कि मेरे कैश के्रडिट खाता से बीते दिवस कल 22 अगस्त को सायंकाल 4 लाख 40 हजार रूपये की साइबर ठगी हो गया हूँ।

मेरे मोबाईल नम्बर 8109873780 में व्हाट्सऐप कंपनी ग्रुप में एक लिंक आया था। मेरे द्वारा यूनियन बैंक आधारकार्ड अपडेट ए 69. एपीके को एक क्लिक किया गया। मेरे मोबाईल नम्बर से व्हाट्सऐप अचानक गायब हो गया। फिर मेरे द्वारा व्हाट्सऐप को रीसेट किया गया। लेकिन वह रीसेट नहीं हुआ। कुछ समय बाद मेरे नम्बर पर 8720965609 से कुछ डी-एक्टिवेट करने कहां तो मैने डी-एक्टिवेट किया। इसके बाद मेरे खाते में बहुत सारे मेसैज आने लगे। यूनियन बैंक का भी बहुत सारा मेसैज आया। मैं डर गई तो मैं एक दूसरे खाता नम्बर को तत्काल बैंक में फोन लगाकर होल्ड करवाया। उसके बाद राशि कटने का मेसैज खाता से आया।

 

Singrauli Bus Accident : सरई से लंघाडोल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

 

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.