Singrauli News : जिले के विभिन्न अंचलों से आये 244 आवेदकों ने जन सुनवाई में कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला को अपना आवेदन देते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया।कलेक्टर द्वारा सभी आवेदन पत्र पर गंभीरता पूर्वक जनसुनवाई करते हुये कई आवेदकों के समस्याओं का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से निराकरण कराया गया। साथ ऐसे आवेदक जिनके आवेदनों का निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही किया जा सका संबंधित विभागीय अधिकारी को और भेजते हुए आवेदन पत्र का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग, संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।