Chhindwara News : आज जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण साहू ने बताया कि जुन्नारदेव ब्लॉक अंतर्गत अवैध उत्खनन जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि अवैध गतिविधि बहुत अधिक मात्रा में हो रही है शहर के बीचो-बीच दुकानों में सट्टा पट्टी काटी एवं दुकानों में अवैध शराब पिलाई जा रही है थाने के आसपास उक्त कृत्य को प्रशासन कि लापरवाही के कारण संरक्षण एवं बढ़ावा दिया जा रहा है.
रेत उत्खनन में अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है जिसमें रेत माफिया बिना खोफ के अपनी मनमानी चला रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों में उक्त अवैध कामों को लेकर भारी नाराजगी है इस समस्या पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन एवं धरना जैसे जन आंदोलन करेंगे जिसमें संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान अरुणेश जायसवाल,श्याम यदुवंशी,उपेंद्र शर्मा,सुधीर लदरे,शंकर कुमारे राजुद्दीन सिद्दीकी,दिलीप साहू,राजेश पाटील,गीता वाइकर,सलमा बेगम,जाहिदा,अन्नू वानखेड़े, वीना वरवडे,नाजनीन,ज्योति माहोरे,निर्मला चौरासे,अनूप अतुलकर,रमेश आमरवंशी,शिवमोहन कवरेती,जानकी सेठ प्रेम उईके,पप्पू कवरेती,अशोक यदुवंशी,मुन्ना ऊइके,सूरज यदुवंशी, गन्नुलाल जावलकर मुकेश यदुवंशी,सूरज आम्रवंशी,रामेश्वर पवार,मोहित डेहरिया,महेश डेहरिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, मची रही अफरा-तफरी