Airtel, Jio का बोलती बंद कर रहा हैं BSNL… एयरटेल जिओ से काफी सस्ते हैं BSNL के प्लान,यहाँ जानिए 

snewsmp.com
2 Min Read

इस समय देश में रिचार्ज प्लान को लेकर भगदड़ मचा हुआ है जियो और एयरटेल वोडा आइडिया ने अपना रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी है वही बढ़ोतरी के बाद अब लोग BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं, वहीं बीएसएनएल कंपनी के सिम भी अब भारी मात्रा में बिजनेस शुरू हो चुके हैं लोग अब एयरटेल, जिओ को छोड़कर बीएसएनल का सिम खरीद रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश की सबसे जानी-मानी जिओ के इस माह से रिचार्ज की दरें बढ़ाए जाने के बाद अब सामान्य कामकाजी उपभोक्ता फिर सरकारी भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर रुझान करने लगा है। क्योंकि निजी कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल का टैरिफ 45% कम है। जिसका असर भी इन दिनों BSNL के सिम की बिक्री व पोर्ट में दिख रहा है।

हजारों लोग जिओ का सिम कर रहे हैं पोर्ट

राजस्थान के मेड़ता शहर और क्षेत्र में भी प्रतिदिन सैंकड़ों उपभोक्ता पोर्ट व नई सिम के माध्यम से बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं। एक समय में दूरसंचार को लेकर पूरे देश में अपनी शाख बनाने वाली सरकार की कंपनी भारतीय दूरसंचार निगम यानी बीएसएनएल का क्रेज प्राइवेट कंपनियों के बाजार में एंट्री के बाद कई सालों से कम हो गया था। जो पिछले पखवाड़े से धीरे-धीरे वापस लौटने लगा है। वजह है निजी कंपनियों की ओर से बढ़ाई गई रिचार्ज की कीमतें।

BSNL दे रहा है सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL
BSNL

सभी कंपनियों की ओर से रिचार्ज में 100 से 150 रुपए तक बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद ऐसे उपभोक्ता जो इंटरनेट का उपयोग कुछ समय के लिए करते हैं, वे उपभोक्ता बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं। हालांकि, हाई स्पीड व अनलिमिटेड डेटा चाहने वाले उपभोक्ता मजबूरी की वजह से इन कंपनियों को नहीं छोड़ पा रहे हैं। फिर भी बीएसएनएल में अन्य कंपनियों से पोर्ट करवाने और बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

Singrauli Murder Case : दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

TAGGED: , ,
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.