Singrauli News : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Mahima Gupta
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : शनिवार को थाना अंतर्गत ग्राम कतरिहार में पिकअप की चपेट में बाइक आने से बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी समेत मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा राम सिंह पिता होल शाह सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कपूरदेइर्, हाल मुकाम कतरिहार दोपहर में करीब 2.30 पर अपनी बाईक क्रमांक एमपी 66 जेडसी 5502 से रोशन सिंह के दुकान में समान खरीदने जा रहा था। रास्ते में बड़का नाला के पास पास पहुंचा तो सामने से अनियंत्रित पिकअप ने बाईक को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें राजाराम सिंह के सिर में गंभीर चोटे आई आई और काफी खून निकलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिकअप संभू जायसवाल की बताई जा रही जिसे चालक पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 01/25, धारा 194 बीएनएस कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।

Mirzapur News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!