Bhopal News : गोल्डन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट शिवनगर रवींद्र भवन में मनाया अपना संकल्प 2025 वार्षिक उत्सव समारोह

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Bhopal News

Bhopal News :  गोल्डन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट का वार्षिक उत्सव समारोह संकल्प 2025 रविंद्र भवन में आज संपन्न हुआ जिसमें संस्कृति एवं नारी सशक्तिकरण और भारतीय सभ्यता को दर्शाया गया जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी और लगभग 2000 से भी ऊपर पालकों ने आकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया गोल्डन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संतोष कुमार लखेरा प्रेसिडेंट इमारत देवी शिक्षा समिति श्री गोविंद प्रसाद लखेरा अतिथि श्री दिनेश लक्षकार रिटायर्ड स्पोर्ट टीचर शिवपुरी मध्य प्रदेश, श्री राजाराम जी संचालक स्पार्क पब्लिक स्कूल एवं अजय देवनानी बीसीसीआई प्रवक्ता भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और डॉ रेनू यादव डायरेक्टर फार्मेसी डिपार्मेंट, प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट भोपाल आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए प्रिंसिपल बबिता जैन ,मेनेजमेंट एडवाइजर अनुराधा लखेरा और गोल्डन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के समस्त शिक्षण स्टाफ ने मिलकर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया

 कार्यक्रम के अंतर्गत नारद जी श्री विष्णु जी की आज्ञा लेकर धरती पर आते हैं और धरती माता से मिलकर सतयुग ,द्वापर युग , त्रेता युग का दर्शन करते हैं और कलयुग मैं हो रहे अत्याचार और पाप को होते हुए देखा इसके पश्चात भगवान विष्णु के दसवे अवतार कलगी अवतार लेकर कलयुग का अंत करते हैं ! कलयुग में बढ़ते विकास के साथ मानव जीवन में उत्पन्न हों रही जटिल समस्याओं को नाटक तथा नृत्य के माध्यम से दिखाया जाएगा भरतनाट्यम, कथक ओर कंटेंपरेरी नृत्यों के साथ एक माह के अभ्यास के बाद यह कार्यक्रम कोरियोग्राफर जाय वाधवानी एवं उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।

Singrauli News : नीलकंठ कंपनी की प्रबंधकीय लापरवाही के कारण एक युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!