Bhopal News : टी. टी. नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला 2024 में 24 दिसंबर को सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की 140वीं संगीतमयी प्रस्तुति कड़ाकेदार ठंड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई l
सुर शंकरा ग्रुप के कार्य. अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग एवं प्रेरणास्रोत/सिंगर निहारिका गर्ग ने संगीत और स्वाद के अदभुद अनुभव के लिये इस मेले में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन, ठंड में पहनने के खूबसूरत वस्त्र, एक से बढ़कर एक झूले एवं अन्य मनोरंजन के साधनों से सजे इस मेले में सुर शंकरा को कार्यक्रम करने आमंत्रित किये जाने पर भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अलीज़ा खान व आयशा खान की मधुर आवाज़ में सत्यम शिवम सुंदरम गीत से हुई फ़िर उसके बाद लगातार गीतों की बौछार में अलीज़ा खान ने आगे भी जाने न तू, गुनीत सिंह ने जिया रे, आयशा खान ने तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन, प्रतिभा अग्रवाल ने मेरे ख्वाबों में जो आये, शोभा लहेरिया ने गली में आज चाँद निकला, निवेदिता व्यास ने ये है रेशमी ज़ुल्फ़ों का, सुरेश गर्ग ने जब याद की बदली छाती है, बसंत बाथरे ने दिल है के मानता नहीं, मोहन कृष्ण सावले ने फूलों के रंग से दिल की क़लम से, जावेद खान ने ख़ुदा भी आसमान से जब ज़मीं पर देखता होगा, इसरार खान ने लाई वी न गई, माउथ ऑर्गन पर फ़ाज़ील खान ने सायोनारा सायोनारा सहित लगभग एक दर्जन युगल गीत हुए जिसमें कार्यक्रम का टाइटल गीत सुन सुन सुन ओ गुलाबी कली तेरी मेरी बात अब आगे चली… ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष भजन लेखक सुरेश गर्ग ने ग्रुप की संभागीय अध्यक्ष आयशा खान के साथ गाना शुरू किया तो दर्शकों की तालियों ने माहौल गर्म कर दिया वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम का समापन गीत जीता था जिसके लिये जिसके लिये मरता था… इन दोनों ने मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा ग्रुप का मंच पर सम्मान करते समय गाया तो माहौल देखने लायक था l कार्यक्रम की सफल एंकरिंग मेला समिति की ओर से प्रसिद्ध एंकर डॉ. रमेश श्रीवास्तव एवं ग्रुप की ओर से संभागीय अध्यक्ष आयशा खान द्वारा की गई, लेपटॉप ऑपरेटिंग सिंगर बेबी अलीज़ा खान ने की, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफ़ी मोहन कृष्ण सावले व जावेद खान द्वारा की गई वहीं दूसरी तरफ ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गर्ग को व्हील चेयर के सहारे सुरक्षित रूप से मंच तक लाने एवं वापस कार तक बैठाने की जिम्मेदारी का निर्वहन ग्रुप के होनहार सिंगर इसरार खान ने निभाई जाने पर ग्रुप मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग ने इन सभी सिंगर्स का एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।