Assam Flood 2024 : असम में बाढ़ से हाहाकार! अब तक 58 लोगों की मौत,5,26,000 से अधिक लोग हुए बेघर

snewsmp.com
3 Min Read
Assam Flood 2024

Assam Flood 2024 :  इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है वहीं असम में तो भारी बारिश से 58 लोगों की मौत हो चुकी है आप सभी को बता दे की असम के 29 जिलों के 107 राजस्व क्षेत्रों और 3,535 गांवों के कुल 23,96,648 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सीएम हिमंत बिस्व सरमा द्वारा शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

असम में भारी बारिश और बाढ़ से 29 जिलों में तबाही मची हुई है। राज्य की 23 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कामरूप जिले में राहत शिविरों का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत की और जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहायताएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

असम में बाढ़ की वजह से भारी नुकसान

इन दोनों असम में बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है वही कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. राज्य में सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. ब्रह्मपुत्र और 9 अन्य नदियों का जल स्तर नेमाटीघाट, तेजपुर, धुबरी और गोलपारा में खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नदियों का पानी-पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है.

लोगों को रहने के लिए बनाए गए 577 राहत शिविर

आप सभी को बता दे की बाढ़ में जिन लोगों का घर डूबा है उन्हें रहने के लिए 577 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. इस समय 5,26,000 से ज्यादा लोगों ने राहत शिविर में शरण ली हुई है. भोजन और अन्य सहायता के लिए वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं. बाढ़ की वजह से 3,535 गांव जलमग्न हो गए हैं. 68,768.5 हेक्टेयर फसल क्षेत्र भी जलमग्न हो गया है.

ये खबरे भी पढ़े : 

कॉलेज के हैंडसम युवाओं का दिल जीत लिया Kawasaki Ninja 650 बाइक,मात्र 44000 देकर ले आये घर 

मात्र 31 हजार रुपए में आपकी हो जाएगी Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानिए कैसे 

मात्र 2 लाख में शोरूम से उठाकर घर ले आए 5 सीटर एसयूवी Kia Sonet, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स 

मात्र 1,995 रुपए की आसान किस्त पर घर ले जाएं TVS Ntorq 125 स्कूटर समझिए EMI प्लान

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.