आंध्रः आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में हिडन कैमरे लगे होने की बात सामने आई है। यह बात सामने आने पर छात्राएं कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर उत्तर आई। पुलिस ने इस मामले में इसी कॉलेज के एक बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इसी ने गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करके वॉशरूम में कैमरे लगवाए। वहीं, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एसआर गुड्लावल्लेग इंजीनियरिंग कॉलेज की वारदात की जांच और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र हिडन कैमरे से ली गई 300 से अधिक वीडियो और फोटो बेच चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय ने पहले गर्लफ्रेंड का वीडियो बनाया फिर इसी के सहारे उसे ब्लैकमेल करता रहा।
मैनेजमेंट ने शिकायत दबाई छात्राओं को धमकी दी
शुक्रवार सुबह राज्य के खनन मंत्री के. रवींद्र उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले कॉलेज प्रशासन को शिकायत की थी। इसके बावजूद कॉलेज ने मामले को दबाया और शिकायत करने पर कार्रवाई की धमकी दी। दूसरी ओर, पुलिस ने कोई हिडन कैमरा मिलने से इनकार किया है। साथ ही कहा है कि छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं है। एसपी गंगाधर राव ने कहा, इस मामले में विश्वास बहाली के उपाय किए गए हैं और आरोपों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है।