Anant-Radhika Haldi Ceremony : नीता अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी 8 जुलाई को संपन्न हुई . वही हल्दी सेरेमनी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से भी ज्यादा चर्चे नीता अंबानी की रॉयल लुक की हो रही हैं.
नीता ने इस स्पेशल ओकेजन पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Fashion Designer Manish Malhotra) द्वारा डिजाइन किया गया पारंपरिक हैदराबादी सूट (Traditional Hyderabadi Suit) पहना था. इस शाही परिधान में नीता अंबानी (Nita Ambani) एलिगेंट और ग्रेसफुल (Graceful) नजर आ रही थीं. वही सबकी निगाहें भी नीता अंबानी रॉयल लुक की तरफ था.
इन दिनों अनंत अंबानी ( Anant ambani) की शादी की चर्चे पूरी दुनिया में है. हल्दी सेरेमनी के बाद 12 जुलाई को अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट (Radhika merchant) से शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वही 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी थी, जिसमें नीता अंबानी (Nita Ambani) बेहद ही खूबसूरत और शानदार अंदाज में नजर आईं.
हल्दी सेरेमनी में नीता नजर आई सबसे हटके
नीता ने इस स्पेशल फंक्शन पर परिधान पहना था, वह बेहद ही स्पेशल था. दरअसल, उन्होंने हल्दी फंक्शन में हैदराबादी सूट पहना था, जिस पर खड़ा दुपट्टा (Khada dupatta) लिया था. इस पारंपरिक हैदराबादी परिधान में नीता अंबानी एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आ रही थीं.
हैदराबादी परिधान की ये रही खासियत
इस सूट को डिजाइन किया था जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Fashion Designer Manish Malhotra)ने. ये एन्टीक गोल्ड परिधान क्लासिक हैदराबादी कुर्ता (Antique Gold Apparel Classic Hyderabadi Kurta) से प्रेरित था, जिसे प्रतिष्ठित खड़ा दुपट्टा (डबल ड्रेप) के साथ पेयर किया गया था. इस आकर्षक पहनावे को बेहद ही महीन कढ़ाई, एन्टीक जरी वर्क, सदाबहार जरदोजी एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था. देखने में ये सूट बिल्कुल एक शाही पहनावे की तरह था.
https://www.instagram.com/p/C9KdQc3Ip60/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
विशेष कारीगरों द्वारा किया गया था तैयार
इस भव्य और शाही पारंपरिक डिजाइन का मुख्य आकर्षण विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया गया जटिल सिल्वर गोल्ड चटाई टेक्नीक बॉर्डर था. ड्रेप से लेकर सिल्हूट ( silhouette)तक इस विशेष डिज़ाइन में प्रत्येक एलिमेंट ग्रेस, एलिगेंस और रॉयल्टी को दर्शाता है.
नीता अंबानी की खूबसूरती में चार चांद
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने नीता अंबानी का फ्लॉलेस मेकअप किया था. उनके मुलायम लहराते बालों को सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट रितिका कदम ने खूबसूरती से स्टाइल किया था. नीता अंबानी ने खूबसूरत चांदबाली झुमके और एक मांग टीका पहना था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
आपको बता दे की फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए सभी परिधानों और उनकी असाधारण शिल्प कौशल की सराहना नीता अंबानी ने हमेशा की है. नीता अंबानी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया हर क्लासिक पहनावा उनके ग्रेसफुल और एलिगेंट पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा शानदार, खूबसूरत और बेहतर बनाता है.
सिंगरौली न्यूज़ : तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई आमने-सामने टक्कर, दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल