Air-Powered Bicycle : 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली तेजस्विनी ने बना दी हवा से 60 KM तक चलने वाली साइकिल

snewsmp.com
3 Min Read
Air-Powered Bicycle

Air-Powered Bicycle : उड़ीसा की रहने वाली एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने हवा से 60 KM तक चलने वाली साइकिल बना दी.  छात्रा को हवा से चलने वाली साइकिल बनाने का आईडिया इसी वजह से आया क्योंकि छात्रा का स्कूल घर से काफी दूर था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रियदर्शिनी का स्कूल घर से काफी दूर था और रोजाना साइकिल चलाकर काफी दूर और स्कूल जाना पड़ता था. यह छात्रा ओडिशा के राउरकेला में रहने वाली हैं,तेजस्विनी प्रियदर्शिनी ने एक ऐसी साइकिल बना दी जो हवा से चलती है।

12वीं कक्षा की छात्रा ने बना डाली हवा से चलने वाली साइकिल

तेजस्विनी की बनाई ये साइकिल पैडल से नहीं बल्कि हवा के दबाव से चलती है। ये हवा का दबाव आता है साइकिल के पीछे बंधे 10 किलो के सिलेण्डर से। इस साइकिल की सबसे खास बात है कि एक सिलेंडर हवा में 60 किलोमीटर तक चल सकता है.

तेजस्विनी के दिमाग में आया गजब का आईडिया

राउरकेला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली तेजस्विनी को ये आईडिया तब आया जब उसने साइकिल रिपेयर की दुकान पर एक मेकेनिक को हवा के दबाव के इस्तेमाल से उलझे टायर को ठीक करते देखा।

पिता की मदद से बना डाली हवा से चलने वाली साइकिल

आइडिया आते ही अपने पिता की मदद से तेजस्विनी ने प्रयोग शुरू किये। कई डिजाइनों पर काम करने के बाद आखिरकार इन दोनों ने एक ऐसे सिलेण्डर तैयार किया जिसमें पानी भरने की सुविधा थी। दबाव मापने के लिए एक मीटर लगा था, टैंक को चालू करने के लिए एक बटन और साथ ही अगर दबाव ज्यादा हो जाए तो उसे कम करने के लिए वॉल्व भी लगी है।

ऐसे करता हैं काम

जब बटन ऑन होती है तो सिलेण्डर से हवा का दबाव निकलकर पैडल के चक्के के पास लगी एयर गन तक पहुंचता है और छह ब्लेड वाले चक्के को चलाता है। इससे साइकिल चलने लगती है।

ये खबरें भी पढ़े : 

Vivo लाया 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ V40 Pro 5G फ़ोन, मिलेगी 5000mAh की पावरफुल बैटरी

Anant-Radhika Haldi Ceremony : बेटे की हल्दी सेरेमनी में नीता अंबानी का रॉयल लुक आया सामने, करोड़ो की सूट पहनी हुई आई नजर, देखिए तस्वीरें 

सिंगरौली न्यूज़ : तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई आमने-सामने टक्कर, दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

मात्र 3,590 रुपए की आसान EMI पर Pulsar 150 बाइक खरीदने का मौका,यहाँ जाने कैसे 

NEET UG 2024 : नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा यदि सोशल मीडिया पर हुआ है तो परीक्षा रद्द करने पर सोचना चाहिए

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.