Adi Shankaracharya Web Series : भारतीय सांस्कृतिक इतिहास की महागाथा ‘आदि शंकराचार्य’ वेब सीरीज जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। सीरीज में श्री आदि शंकराचार्य के जीवन और उनके गौरवशाली कायों को दिखाया जाएगा। उस समय 300 से अधिक टुकड़ों में बंटे भारतवर्ष में धर्म के 72 से अधिक संप्रदाय एक-दूसरे के साथ संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में श्री आदि शंकराचार्य का आगमन हुआ।
ओंकार नाथ मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित इस सीरीज के पहले सीजन में कुल दस एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे। इसमें बालक श्री शंकर के जन्म से संन्यास तक की प्रमुख घटनाओं को दिखाया जाएगा। सीरीज में बालक आदि शंकराचार्य का किरदार अर्नव खानिजो निभा रहे हैं।
इसमें गगन मलिक सहित संदीप मोहन, योगेश महाजन, कुणाल सिंह राजपूत और अरुण शेखर आदि कलाकार भी नजर आएंगे। बता दें कि सीरीज की शूटिंग बंगलौर, केरल के अलावा मुंबई के स्टूडियोज में शूट की गई है। इसका पहला सीजन जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।