कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर और उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास नीलेश शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व-खनिज संयुक्त दल द्वारा ग्राम पडरा, तहसील गोपदबनास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध उत्खनन और परिवहन के कृत्य में संलिप्त वाहनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
संयुक्त दल ने ग्राम पडरा में निरीक्षण के दौरान देखा कि वहां अवैध रूप से खनिज पत्थरों का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। इस कृत्य में शामिल वाहन और मशीनों की पहचान की गई, जिनमें जेसीबी क्रमांक UP53ET8420, टाटा 407 क्रमांक MP53GA1841, टाटा 407 क्रमांक MP53GA2462 और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर इंजन क्रमांक CJ 1354/SBG05184 शामिल थे। ये सभी वाहन खनिज पत्थरों का अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करते हुए पाए गए।
जांच दल को देखकर मौके से जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और टाटा 407 क्रमांक MP53GA1841 के ऑपरेटर और चालक वाहन में लोड खनिज को अनलोड कर मौके से फरार हो गए। वहीं, टाटा 407 क्रमांक MP53GA2462 मय खनिज पत्थर मौके से फरार हो गया। इस दौरान सभी वाहन और मशीनें बिना किसी सुरक्षा के छोड़ दी गईं।
अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में संबंधित वाहन और मशीन के मालिकों के खिलाफ म. प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई के बाद लावारिस खड़े वाहनों और मशीनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना जमोड़ी में खड़ा कराया गया है। यह कार्य मेकैनिक, ऑपरेटर और वाहन चालकों की व्यवस्था से किया गया।
इस अभियान में राजस्व-खनिज संयुक्त दल के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत और तत्परता से यह कार्रवाई की। इस निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में पुलिस और प्रशासन की कड़ी नजर रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त दल की इस कार्यवाही से यह संदेश जाता है कि प्रशासन अवैध गतिविधियों के खिलाफ पूरी तरह से सक्रिय है और ऐसे कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने भी इस अभियान के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रखी जाएगी और ऐसे अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। – सीधी से रोहिणी जयसवाल की रिपोर्ट
Singrauli News : वॉर्ड न. 38 तुलसी ढोटी में WBM सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमी पूजन