Singrauli NTPC News : NTPC प्लांट से ड्यूटी कर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर,हुई मौत

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli NTPC News

Singrauli NTPC News : एनटीपीसी शक्तिनगर (NTPC Shaktinagar) से बीती रात ड्यूटी कर वापस घर आ रहे मोटरसाइकिल से सवार श्रमिको को किसी अज्ञात वाहन चालक ने विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां सड़क मार्ग (Telangana Road) में टक्कर मार दिया । जहां एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। शव को पोस्टमार्टम आज दोपहर में कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अज्ञात चालक ने मारी टक्कर हुई मौत

विंध्यनगर पुलिस के अनुसार ग्राम हर्रहवा कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के निवासी रामनरेश शाह पिता लक्ष्मी शाह उम्र 26 वर्ष एवं सतीश शाह पिता ललित राम शाह उम्र 22 वर्ष एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर से एक ठेकेदार के यहां दैनिक मजदूरी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे कि बीती रात करीब 10:30 बजे किसी वाहन के अज्ञात चालक ने तेलगवां सड़क मार्ग में टक्कर मारकर घायल कर दिया। जहां मोटरसाकिल पर सवार रामनरेश शाह की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही घायल युवक को विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी व अन्य पुलिस स्टाफ ने एनटीपीसी विंध्यनगर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इधर मुआवजा को लेकर मृतक के परिजन अड़े रहे। पुलिस के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर सीसीटीव्ही फुटेज से तलाश में लगी है।

Singrauli News : बिना परमिट की चल रही यात्री बस समेत 5 ट्रक जप्त,RTO ने 1 लाख 40 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.