UP में बड़ा हादसा: मिट्टी लदे तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत; गर्भवती पत्नी घायल

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read
UP में बड़ा हादसा

UP में बड़ा हादसा: हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुब्हान ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बावजूद भी उसकी जान नहीं बच सकी। हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक मौके पर पहुंची और जांच की।

बुलंदशहर के गुलावठी स्थित सैदपुर मार्ग पर गांव उस्तरा स्थित काली नदी के पुल के निकट शनिवार दोपहर मिट्टी से भरे एक डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक सवार महिला आमना (50) और उनके पुत्र सुब्हान (25) की मौत हो गई। जबकि, मृतक सुब्हान की पुत्रवधू हिना (23) निवासी गेसुपुर चंदियाना गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर हापुड़ के लिए रेफर कर दिया गया है।

खाई में पलटा डंफर

गांव गेसूपुर चंदियाना निवासी महिला आमना का मायका हापुड़ क्षेत्र के गांव मोड़ी कलां में है। उनके पुत्र सुब्हान की ससुराल भी मोड़ीकलां में ही है। शनिवार को सुब्हान अपनी मां आमना व पत्नी हिना के साथ बाइक पर सवार होकर गांव मोड़ी कलां रिश्तेदारी से गेसूपुर चंदियाना लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार तीनों जब गांव उस्तरा काली नदी के पुल के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे मिट्टी से भरे एक डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से आमना व सुब्हान की मौके पर ही मौत हो गई और हिना गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मिट्टी से भरा डंफर सड़क किनारे खाई में पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया।

हिना तीन माह की गर्भवती

हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुब्हान ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बावजूद भी उसकी जान नहीं बच सकी। हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक मौके पर पहुंची और जांच की। हादसे की सूचना पर मोड़ीकलां से ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। परिजन गंभीर रूप से घायल हिना को हापुड़ ले गए हैं। हिना तीन माह की गर्भवती भी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे की तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

शिक्षक जगवीर सिंह ने हिना को पहुंचाया अस्पताल

गांव खुशहालपुर में सरकारी विद्यालय में तैनात जगवीर सिंह दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर दो लोग मृत पड़े थे। उन्होंने देखा कि हिना गंभीर रूप से घायल थीं और अन्य लोग तमाशबीन बने खड़े थे। जगवीर सिंह हिना को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। जिसके कारण हिना को समय से उपचार हो सका।

भतीजी हिना से कराई थी सुब्हान की शादी

मृतक आमना ने कुछ साल पूर्व अपने बेटे सुब्हान की शादी अपनी ही भतीजी गांव मोड़ीकला निवासी हिना से कराई थी। जिसके बाद हिना मृतक की पुत्रवधु बन गई। सुब्हान दोनों को गांव गेसूपुर चंदियाना से गांव मोड़ीकला रिश्तेदारी में बाइक पर लाया था।

दौड़ते हैं मिट्टी से भरे डंफर

गुलावठी में सैदपुर रोड और हाईवे पर रात भर मिट्टी से भरे डंफर दौड़ते रहते हैं। भाकियू कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने भी रात में डंफर से मिट्टी ढोने की शिकायत अधिकारियों से की है। शिकायत के बाद कार्रवाई तो कुछ समय के लिए हो जाती है, लेकिन पुनः डंफर दौड़ने लगते हैं।

Mahakumbh 2025: 10 हजार किमी की पैदल यात्रा करके महाकुंभ पहुंचे अक्षत, 11 महीने 27 दिन में पहुंचे प्रयागराज

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!