जेब पर चोट! मप्र में 3% व छत्तीसगढ़ में 6.4% महंगाई बढ़ी

Mahima Gupta
2 Min Read
जेब पर चोट! मप्र में 3% व छत्तीसगढ़ में 6.4% महंगाई बढ़ी

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 14 माह के उच्चतम स्तर 6.2% पहुंच गई। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4% के संतोषजनक स्तर से बहुत ज्यादा है। इससे पहले अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.83% थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने ये आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर-24 के दौरान खुदरा महंगाई दर 5.5% पर थी।

एसबीआई रिसर्च के अनुसार, देश के 23 राज्यों में से छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल के दौरान महंगाई सबसे ज्यादा 6.4% बढ़ी है। मप्र में यह बढ़ोतरी 3% रही। वहीं, राजस्थान इकलौता ऐसा राज्य रहा, जहां महंगाई दर घटी है। महंगाई बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान हिंदी भाषी क्षेत्रों का रहा। छत्तीसगढ़ में फुटकर महंगाई सालाना आधार पर करीब 4 गुना बढ़ी। छग के बाद मप्र देश में दूसरा सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ाने वाला राज्य रहा। यूपी, बिहार, केरल और तमिलनाडु संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। देश में 5 राज्य रहे, जहां महंगाई दर 7% से ज्यादा थी। ओडिशा (7.5%) भी टॉप-5 में शामिल है। खास बात यह है कि 7 राज्य ही हैं, जहां महंगाई दर राष्ट्रीय औसत (6.2 प्रतिशत) से ज्यादा रही।

Singrauli News : घर के अंदर फांसी लगाकर महिला ने दी जान

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!